Motihari : मोतिहारी.डुमरियाघाट थाने के पूर्वी पकड़ी गांव वार्ड 14 में कार के लिए ससुराल वाले हैवान बन गये. उन्होंने दहेज में कार नहीं मिला तो विवाहिता का हाथ तोड़ व हथोड़ा से मार उसका सिर फोड़ दिया. जख्मी सुधा कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर उसने महिला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2019 में पूर्वी पकड़ी गांव के रंजन कुमार से हुई थी. शादी के बाद उसे दो बच्चे हुए. उसके बाद ससुराल वाले दहेज में कार की डिमांड करने लगे. इतना ही नहीं बिजनेश के लिए भी मायके से पैसा मांगने का दबाव डालते. इसको लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करते. पेट्रोल छिड़क जलाने की कोशिश भी की. दो दिन पहले पति रंजन कुमार, ससुर जयप्रकाश नारायण सिंह, रेखा देवी सहित अन्य ने मिलकर हाथ तोड़ा, उसके बाद हथौड़ा से मार सिर फोड़ दिया. उपरोक्त घटनाओं का साक्ष्य मिटाने के उदेश्य मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अपनी जान बचा सुधा भागते हुए धनगड़हा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. महिला थानाध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है