गोविंदगंज. पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह इंस्पेक्टिंग जज ने अपने टीम के साथ शुक्रवार को अरेराज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय पहुंचे, जहां जिला जज, स्थानीय मुंसिफ, पदाधिकारियों के साथ न्यायालय भवन के लिए प्रस्तावित स्थल व परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही नवनिर्मित शेड, प्याऊ का उद्घाटन व परिसर में वृक्षारोपण किया. अरेराज पहुंचने पर उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज प्रभात कुमार सिंह व जिला जज देवराज त्रिपाठी ने भारी सुरक्षा के बीच सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पहुंच भूतभावन महादेव की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. साथ ही निरीक्षी जज ने जिला जज के साथ न्यायालय परिसर में आम का पेड़ लगाकर अपने हाथों से पेड़ की सिंचाई की. निरीक्षी जज ने कार्यालय व रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर न्यायालय संसाधनों व अन्य कई जानकारियां लेते हुए पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान महासचिव अनिल तिवारी,नृपेंद्र पांडेय,सुरेश पांडेय,प्रदीप मिश्र ने जीआर,रिकॉर्ड रुम व क्रिमिनल कांडों के अभिलेखों को बढ़ाने की मांग किया. निरीक्षी जज ने जिला जज, सीओ उदय प्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ न्यायालय भवन के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने, मंदिर के पास स्थित फुलवारी में पहुंचकर पदाधिकारियों से स्थल की विस्तृत जानकारी ली. मौके पर मुंसिफ वैभव कुमार,अभियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा,श्रीशदार प्रमोद कुमार सिंह,सहायक अश्वनी कुमार,सुबोध कुमार,नगर अध्यक्ष रंटू पांडेय,अधिवक्ता पंकज मिश्र,अजीत सिंह,सुरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी,कई अधिवक्ता व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है