Motihari: मोतिहारी.पिपरा थाने में पदस्थापित महिला दारोगा आभा कुमारी को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. वह एक व्यक्ति से केस में बेल देने के लिए बतौर रिश्वत कपड़ा व कुछ पैसों की डिमांड कर रही थी. उसने दारोगा की सारी बातों को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. उसके बाद एसपी के व्हाट्सएप पर महिला पुलिस पदाधिकारी के रिश्वत मांगने वाला ऑडियो भेज न्याय की गुहार लगायी. एसपी ने चकिया डीएसपी संतोष कुमार से पूरे मामले की जांच करायी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच में आरोप सत्य पाया गया. थाने से जमानत देने के लिए महिला दारोगा आभा कुमारी के रिश्वत में कपड़ा व पैसे की डिमांड की बात सही पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. बताया कि वादी का ऑडियो गोपनीय रखा गया है. बताते चलें कि एसपी ने भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप में कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को अबतक निलंबित किया है. इसके बावजूद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की आदत में सुधार नहीं हो रहा. एसपी ने कहा कि भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस पदाधिकारी अपनी आदत में सुधार लायें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है