Motihari: मोतिहारी. विकास कार्यों को गति देने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के बेहतर करने वाले अधिकारियों को प्रभारी मंत्री सुनील कुमार बुधवार को सम्मानित करेंगे. आकांक्षा हाट का भी इस दौरान उद्घाटन करेंगे और सभी गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचायेंगे. अकांक्षी के तहत जिले के कल्याणपुर और केसरिया प्रखंड का चयन किया गया था. इसके लिए कुल 11 विभाग के 39 इंडिकेटर एवं एक स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लोकल का वोकल को जोड़ते हुए 40 इंडिकेटर को लक्षित किया गया. यह कार्यक्रम जिला में जुलाई से सितंबर 2024 तक चला. कार्यक्रम को ले डीएम के निर्देश पर इस कार्यक्रम की उपविकास आयुक्त ने समीक्षा की. जिला योजना पदाधिकारी ने बताया गया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य,आईसीडीएस,कृषि एवं जीविका से संबंधित कार्यक्रमों को रखा गया था. दोनों प्रखंड में कुल छह इंडिकेटर पर कार्य किया गया जिसमें तीन इंडिकेटर को सैचुरेट करने में सफलता मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है