Motihari: बंजरिया. पुलिस ने चोरी की एक बाईक के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जबकि एक भागने में सफल बताया गया है. पुलिस उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के अंबिका नगर स्थित ओबीसी हॉस्टल के समीप की है. गिरफ्तार बदमाश हरसिद्धि थाना के घोघराहा बैरिया का विवेकानंद कुमार उर्फ गुलगुल है. जबकि फरार बदमाश हरसिद्धि धवही का बिट्टू यादव बताया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस एक चोरी का सुपर स्प्लेंडर बाईक, एक मास्टर चाबी बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ करने के बाद पुलिस फरार उसके साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पूर्व में जिले के हरसिद्धि थाना से लूट व आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है. छापेमारी में एएसआई रणवीर कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है