Motihari: केसरिया. स्थानीय जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने पीएम श्री मध्य विद्यालय केसरिया कन्या को पांच बुक सेल्फ अलमीरा उपलब्ध कराई. यह अलमीरा विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए हैं. विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र के केसरिया और संग्रामपुर के विभिन्न माध्यमिक और मध्य विद्यालयों में भी पांच-पांच बुक सेल्फ अलमीरा दिए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य विद्यालयों को संसाधन संपन्न बनाना है. इस पहल से विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल बेहतर होगा. छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने इस कार्य पर खुशी जताई है. बीएसटीए गोपगुट के जिला महासचिव और शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह पहल अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है. यह शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है.विद्यालय परिवार के ओम प्रकाश सिंह, वासुदेव राम, नवल पासवान, सुरेश कुमार, शिक्षा समिति अध्यक्ष सह पार्षद गोवर्धन महतो, सचिव किरण देवी, संजना कुमारी, आराध्या, तनु और देवराज ने विधायक शालिनी मिश्रा के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है