Motihari: मोतिहारी. थानेदार आमजनों से मित्रवत व्यवहार के साथ उनके समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करे. अपराधी अपराध छोड़ समाज की मुख्य धारा में जुड़े, अन्यथा पुलिस उन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्रवाई करेगी. उक्त बातें मोतिहारी सदर-1 के नवपदस्थापित डीएसपी दिलीप कुमार ने क्षेत्राधीन थानाध्यक्षों की बैठक के बाद कही. कहा की अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और आमजनता के साथ मित्रवत व्यवहार करे. किसी भी आम आदमी को कोई भी समस्या हो तो उसके लिए हम सुलभ ढंग से उपलब्ध होंगे. समस्या को लेकर आमलोग मिल सकते है या विषम परिस्थिति में फोन पर भी बात कर सकते है. बैठक में थानेदारों को स्पष्ट रूप से डीएसपी ने कहा कि गश्ती हो या अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिनकी जहां और जिस समय डयूटी होगी, वहां उन्हें रहना होगा, उसकी भी औचक जांच की जाएगी. अपराध व अन्य मामलों को ले संवेदनशील मुहल्लों के संदिग्ध लोगों को सूचीबद्ध कर क्रास पेट्रोलिंग की जाएगी. यहां बता दें कि दिलीप कुमार मुफसिल थाना में थानाध्यक्ष के रूप में कार्य करने के दौरान आतंकी भटकल की गिरफ्तारी में तत्कालीन एसपी विनय कुमार के साथ बेहतर प्रदर्शन किये हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है