Motihari: हरसिद्धि .मुरारपुर उप चुनाव में निर्वाचित हुई मुखिया फरजाना अंसारी ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने शपथ दिलाया. नवनिर्वाचित मुखिया सरिसवा गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की पत्नी है. शपथ लेने के बाद फरजाना अंसारी ने बताई कि मैं सबका मान–सम्मान की रक्षा करूंगी. सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास करुंगी. मेरे लिए सभी समुदाय के आम जनता एक सामान है. हमेशा जनता से सेवा की भावना रखूंगी. वही मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि मैं समाज के मुख्य धारा से जुड़कर अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगा. मुखिया फरजाना अंसारी पंचायत के विकास के लिए जिले में मुरारपुर पंचायत को अग्रणी पंक्ति में रखूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है