Motihari: हरसिद्धि . क़ृषि विभाग के परियोजना प्रबंधन टीम मानिकपुर व औलाहा मेहता टोला पंचायत का जायजा लिया. टीम में क़ृषि परामदर्शी डॉ मुकेश कुमार, तकनीकी सहायक अनिल सिंह व तकनीकी सहायक सुधीर कुमार शामिल थे. विभाग द्वारा मानिकपुर राजस्व ग्राम में मूंगफली की खेती के लिए उपलब्ध कराये गए मूंगफली प्रत्यक्षण बीज उपलब्ध कराया गया था. जिसकी टीम ने सभी लाभुक किसानों के खेत में जाकर जांच की. जहां पाया कि सही में किसान खेतों में मूंगफली की खेती किये है. टीम राजेंद्र कुशवाहा, पन्नालाल साह, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य की खेत में लहलहा रही मूंगफली को देख प्रसन्नता जाहिर किया. जहां डॉ. मुकेश ने खेत से मूंगफली के पौधे उखाड़कर उसके कंद को देखा. जड़ में घुघड़ जैसा मूंगफली पकड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि प्रखंड की भूमि मूंगफली के लिए उपर्युक्त है. वही बारमसवा के किसान नारद राय के खेत में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी धैंचा को देखा. टीम ने कहा कि किसान सलाहकार ठाकुर जयराम सिंह व संतोष सिंह किसानों को प्रोत्साहित कर खेती कराने का काम किये है जो दूसरो के लिए अनुकरणीय है. मौके पर किसान सलाहकार ठाकुर जयराम सिंह, किसान सलाहकार संतोष सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है