Motihari: मोतिहारी.
सदर प्रखंड मुखिया संघ की बैठक सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ किशोरी साहनी की अध्यक्षता में की गयी और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पांच मई को प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों के मनमानी रवैये के विरुद्ध एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए गोढ़वा मुखिया राजू बैठा ने कहा कि मोतिहारी अंचल के राजस्व कर्मचारियों एवं अंचल कार्यालय के मनमानी के विरुद्ध एक दिवसीय धरना का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. मुखिया ने कहा कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा दाखिल खारिज, पारीमार्जन, एलपीसी में बिना चढ़ावा कार्य नहीं करते हैं. जाति, आवासीय, आय पर रिपोर्ट कराने के लिए छात्र गर्मी में व्याकुल रहते हैं. आम जनता काफी परेशान हैं. जिसकी सूचना संघ ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवम जिलाधिकारी को भेज दिया है. बैठक में मुखिया हरिलाल साहनी, शत्रुध्न साह, दारोगा साह, मदन मोहन दास, मोहन साहनी, राजू प्रसाद, राजकुमारी देवी, जयराम प्रसाद व मुखिया प्रतिनिधि मणिकुण्डल, उपेन्द्र कुमार, मनोज यादव शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है