Motihari: मोतिहारी. जिले के तीन अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी के तबादला के साथ 5 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पोस्टिंग किया गया है. मोतिहारी मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी – टू फतुहा पटना की जिम्मेदारी मिली है. अरेराज अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार को पटना सदर – टू का नया एसडीपीओ बनाया गया है. मनीष आनंद रक्सौल अनुमंडल का नए एसडीपीओ बनाये गए हैं. कुमार चंदन को पकड़ीदयाल अनुमंडल का कमान सौंपा गया है. जबकि रवि कुमार को अरेराज व उदय शंकर को सिकरहना अनुमंडल का कमान मिला है. वही दिलीप कुमार को मोतिहारी सदर – वन का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बने हैं. दिलीप मोतिहारी सदर वन से पहले पटना – 16 बि. वि. स. पु पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे. वही पकड़ीदयाल के नए डीएसपी कुमार चंदन मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे, अरेराज अनुमंडल के नए पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार पुलिस उपाधीक्षक रक्षित शेखपुरा के पद पर तैनात थे. सिकरहना अनुमंडल के नए पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर मध निषेध, अपराध अनुसंधान विभाग पटना के पद पर तैनात थे. रक्सौल अनुमंडल के नए पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद पुलिस उपाधीक्षक रेल जमालपुर के पद पर तैनात थे. यहां बता दें कि मोतिहारी सदर वन के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का बीते दोनों तबादला होने के बाद पद खाली था. जबकि रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार को मुख्यालय बुलाकर निलंबित करने के बाद पद मोतिहारी साइबर डीएसपी अभिनव परासर प्रभार में चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है