Motihari Accident, सुजीत पाठक: मोतिहारी जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डीएवी मोड़ के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी मो. इरशाद की पत्नी नाजरु नेशा (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है.
वाहन चालक फरार
मो. इरशाद अपनी पत्नी नाजरु नेशा को लेकर अपने ससुराल कोटवा से मोतिहारी इलाज के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जब वे एनएच-28 पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मो. इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
NH-28 पर लगा जाम
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्से में आकर एनएच-28 को डीएवी मोड़ के पास जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि जब तक ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं की जाती, वे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजेंगे. यह विरोध करीब तीन घंटे तक चला, जिससे हाईवे पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आम लोग परेशान
इस जाम का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा. स्कूल से लौट रहे छोटे-छोटे बच्चों, यात्रियों और स्थानीय लोगों को चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रहना पड़ा. कई स्कूल बसें जाम में फंस गईं, जिससे बच्चों को धूप में पैदल ही घर लौटना पड़ा. नाराज लोग प्रशासन की व्यवस्था और परिजनों के रवैये पर सवाल उठाते नजर आए.
प्रशासन की पहल से खुला रास्ता
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ. जीतेश पांडे, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रवि रंजन और सीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया और आश्वासन दिया कि फरार वाहन चालक की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी. काफी मान-मनौव्वल के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए और जाम समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पेपरलेस होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया, 1990 से 1995 तक के दस्तावेज होंगे स्कैन, हर रिकॉर्ड मिलेगा ऑनलाइन
क्या बोले सदर डीएसपी
सदर डीएसपी जीतेश पांडे ने कहा कि परिजनों का दुख और गुस्सा जायज है, लेकिन कानून अपने हाथ में लेना और आम लोगों को परेशान करना न सिर्फ असंवेदनशीलता है, बल्कि व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है. पुलिस ने इस मामले में वाहन की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी है.