Motiharai: मधुबन. आइटी भवन के सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए बीडीओ रजनीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया. सभी सेविकाओं को बीएलओ का सहयोग करने का निर्देश दिया गया, जिसकी समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है. सेविकाओं को घर-घर जाकर फॉर्म भरवाकर साथ लाने और उसे ऑनलाइन करने की प्रक्रिया समझाया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदाता पुनरीक्षण ऐप में नाम, पता और फोटो कैसे अपलोड करना है. वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिनका नाम है, उनका नाम किसी भी हाल में नहीं छूटना चाहिये.जिनका जन्म 1987 से पहले हुआ है,उन्हें जन्म प्रमाण पत्र या निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन में दिये किसी एक वैध दस्तावेज को फॉर्म के साथ संलग्न करना जरूरी है. सीडीपीओ विनीता कुमारी ने सेविकाओं को पोशाक ट्रैकर से संबंधित विशेष जानकारी दी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रमिला कुमारी,पूनम कुमारी,सेविका सरिका गुप्ता, रानी कुमारी, सीमा सिंह,चंदा देवी,उर्मिला कुमारी, गायत्री कुमारी, रीता कुमारी,प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है