Motihari: मोतिहारी- आगामी 8 जुलाई को जमुई में खेले जाने वाली जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी शामिल होंगे. शामिल होने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल दो जुलाई को स्पोट्स क्लब में होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.अंडर-17 के खिलाड़ियों को ट्रायल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र लेते आयेंगे. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जयसवाल ने बताया कि वे खिलाड़ी जिनका जन्म एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2013 के बीच हुआ है,वे इस चैंपियनशिप में शामिल होने के पात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है