Motihari: मोतिहारी. पंडित महारानी लक्ष्मीबाई का श्रद्धांजलि दिवस 18 जून को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शहर के नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में पंडित मुरारी के अध्यक्षता में बुधवार बैठक की गयी. जिसके आयोजक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सफल कार्यक्रम के लिए सभी लोगों का अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी. जिसमें आय व्यय का लेखा-जोखा रखने की जिम्मेदारी अजय तिवारी एवं मीडिया कोषांग की जिम्मेवारी देवेंद्र सिंह का तय हुआ. बैठक में ई. अजय कुमार एवं देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला मुख्यालय के सभी महापुरुषों की मूर्तियों का समुचित एवं सुरक्षित व्यवस्था रखने के लिए एक संरक्षक समिति भी बनाई जाएगी. बैठक में अभय कुमार मिश्रा, राहुल शर्मा ,बृज किशोर पांडे, मधु कुमार सिंह, आशीष प्रताप सिंह, रवि प्रकाश ,सुमन मिश्रा, मंजय सिंह ,कृष्ण सिंह, पंकज कुमार सिंह, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे बैठक के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन भजन आराधना सम्राट संजय कुमार रमन सहित अन्य प्रबुधजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है