Motihari: मोतिहारी. महापुरुष प्रतिमा संरक्षण समिति के तत्वावधान में वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि शहर के मधुबन छावनी चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरारी बाबा ने की, जबकि संचालन संजय कुमार रमण ने किया. कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा का संयोजन अमरेंद्र सिंह, केदारनाथ सिंह और देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत आशा सिन्हा एवं ई. अजय आजाद ने किया. कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस, बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें यथोचित श्रद्धांजलि अर्पित की. अधिवक्ता शिवेश कुमार, राजेश सिंह, वृजकिशोर पांडेय, राहुल शर्मा, अजय कुमार मिश्र, मंजय सिंह, रवि कुमार, अजय तिवारी, रवि प्रकाश, आशीष प्रताप सिंह, मधु कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, अमन कुमार ने प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई. इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार , मेयर प्रीति कुमारी ,गांधीवादी राय सुन्दर देव शर्मा, शैलेन्द्र शुक्ल, मेयर प्रीति कुमारी, गांधी संग्रहालय के सचिव विनय सिंह, मंजू देवी, उप मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद,अब्दुल रहमान, सुनील भूषण ठाकुर, निशा दीदी,डॉ. हेना चंद्रा, प्रकाश अस्थाना, केदार सिंह ,संजय सिंह,वशील अहमद खान,उधो सिंह समेत शहर के कई बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इधर विधायक प्रमोद कुमार ने नगर आयुक्त से प्रतिमा स्थल के पास स्ट्रीट लाइट लगाने व साफ सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है