Motihari: मोतिहारी.स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी.इस दौरान गांधी आश्रम बंजरिया पंडाल स्थित शहीद स्मारक मे शहीदो की सूची के साथ स्वतंत्रता सेनानी कमला बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया. राष्ट्र गान की प्रस्तुति हुई और अन्य गतिविधियों को अंजाम दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदेव प्रसाद ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के कारण इस जिले मे काफी संख्या मे सेनानी परिवार हैं. चरित्र निर्माण की दिशा मे देश मे लगातार कार्यक्रम हो रहे है.प्रदेश महासचिव अशोक वर्मा ने कहा कि 10 बजे 10 मिनट शहीदो और सेनानियो के नाम का यह कार्यक्रम देश मे क्रांति ला सकता है. कहा कि देश मे नैतिक पतन होने का मुख्य कारण शहीद और सेनानियो की उपेक्षा है. प्रो विजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि यह अभियान गांव तक जाना चाहिये मौके पर कौशल किशोर पाठक,प्रो.खुशवंत,प्रो विजय,ध्रुव त्रिवेदी,सिद्धार्थ वर्मा, अजहर हुसैन अंसारी, शिवपूजन,अजय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है