Motihari: मोतिहारी. परम्बा शक्तिपीठ में शुक्रवार को तुलसी जयंती मनायी गयी, जिसकी अध्यक्षता परम्बा शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर चंचल बाबा ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंचल बाबा ने कहा कि तुलसी दास जैसा कवि न विश्व में हुआ है और ना ही होगा. उनहोंने कहा कि सामाजिक जीवन में सामंजस्य स्थापित करने के लिए उनके विचार और सिद्धांतों का प्रतिपदन सदा-सदा के लिए प्रासंगिक रहेगा.कार्यक्रम को एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरूण कुमार, प्रभात किरण, डॉ विजय शंकर पांडेय, श्रवण कुमार, संजय पांडेय, प्रो. विनोद तिवारी, अवध किशोर द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. संगोष्ठी का संयोजन एवं संचालन प्रो. राम निरंजन पांडेय व संजय तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है