Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर चिउटही में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के निशानदेही पर एक लोडेड देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए अपराधियों में बिजुलपुर जिरात का 19 वर्षीय हिमांशु कुमार और जयसिंहपुर चिउटही का 20 वर्षीय रजनीश कुमार है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जयसिंहपुर चिउतही में दो युवक अपने पास देशी पिस्टल रखे है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. पुलिस छापेमारी के लिए रजनीश कुमार के घर पर पहूंची. पुलिस को देखते ही दो युवक भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान हिमांशु ने बताया कि वह रजनीश के साथ मिलकर हथियार उसके दादा के रूम के छज्जे पर रखा हुआ है, जहां से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ. बरामद हथियार पर मेड इन यूएसए ऑटो पिस्टल लिखा हुआ था. अनलोड करने पर उसमें दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. दोनों ने बताया कि वे बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार रखे थे. छापेमारी टीम में एसडीओपी शिवम धाकड़, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, एसआई वीणा देवी समेत पुलिस बल मौजूद थे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है