Motihari: रा
मगढ़वा :
स्थानीय पुलिस ने एसडीपीओ मनीष आनंद के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से सीएसपी संचालक से हुई लूट की घटना का तीन घंटे के भीतर ही लूट की रकम व दो देशी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. इस घटना को लाइनर सहित चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. जिनकी पहचान पुलिस के द्वारा कर ली गयी है. पुलिस फरार दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसका खुलासा करते हुए शनिवार को एसडीपीओ श्री आनन्द ने बताया कि शुक्रवार की शाम सीएसपी संचालक से लूट की घटना में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक हरसिद्धि थानाक्षेत्र के मटियरिया निवासी गणेश पाण्डेय का पुत्र मुन्ना बाबा उर्फ मुन्ना पाण्डेय जबकि दूसरा गोविन्दगंज थानाक्षेत्र के नवादा चौबे टोला निवासी जीतेन्द्र चौबे का पुत्र दीपक चौबे है. दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनलोगों के पास से लूट की रकम, एक मोटरसाइकिल, 315 बोर का दो देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया है. यहां बता दें कि शुक्रवार की शाम रामगढ़वा पखनहिया रोड के मुसहरी भुतहवा परती के समीप पखनहिया के सीएसपी संचालक सुनील प्रसाद से बाईक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 5 लाख 35 हजार रुपये से भरा बैग की लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देकर बाईक से भागने के दौरान असंतुलित होकर गिर गये. स्थानीय लोगों के हल्ला करने पर पैदल ही भागने लगे लोगों की भीड़ को देखकर दोनों बंधुबरवा के सरेह में गन्ने के खेत में छुप गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. पुलिस का बढ़ता दबाव व भागने का कोई मार्ग दिखाई नहीं देने पर दोनों ने हथियार व लूट की रकम के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. अपराधियों के आत्मसमर्पण के बाद लोगों की भीड़ टूट पड़ी पर पुलिस ने अपनी सुझबुझ से मामले को नियंत्रित किया व दोनों को अपने साथ थाना ले गयी. एसडीपीओ श्री आनंद ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्यवाही व स्थानीय लोगों के सहयोग के बदौलत घटना के तुरंत बाद लूट की रकम के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह, अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, रेणु कुमारी, मनीष कुमार सहित अन्य थानाकर्मी उपस्थित थे.वही लूट की घटना में फरार अपराधी सहित लाइनर की पहचान पुलिस ने कर ली गयी है. दोनों बंजरिया थानाक्षेत्र के बंजरिया गांव के रहनेवाला बलजीत व प्रवीण महतो के रूप में की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है