22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: दो नाबालिग लड़की रेस्क्यू, दो मानव तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई के सदस्यों के द्वारा शक के आधार पर जांच के दौरान दो नाबालिग लड़की को रेस्क्यू व दो मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

Motihari:

रक्सौल.

भारत-नेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल के समीप रविवार की रात 9 बजे एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई के सदस्यों के द्वारा शक के आधार पर जांच के दौरान दो नाबालिग लड़की को रेस्क्यू व दो मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मानव तस्करी रोधी इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि मैत्री पुल के पास विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बीती रात नेपाल ले जाने क्रम में संदेह के आधार पर दो नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया गया. इस दौरान दो मानव तस्कर को भी हिरासत में लिया गया है. दो नाबालिग लड़की को शादी करने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से लेकर रक्सौल पहुंचा था. जो नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने के फिराक में था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए मानव तस्कर मो. रिजवान व मो. शेख को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के द्वारा नाबालिग सगी बहनें को शादी का प्रलोभन देकर गाजियाबाद से लाया गया. जब मो. शेख का काउंसलिंग किया गया तो पता चला कि मो. शेख पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पकड़े गए तस्कर व रेस्क्यू की गयी नाबालिग लड़की को हरैया थाना को सुपूर्द किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि जब गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि अपहरण, धमकी, चोरी के मामले में परिजन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गाजियाबाद पुलिस भी इन दोनों तस्कर को ढ़ूंढ़ रही है. मौके पर उप निरीक्षक खेमराज, हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही रेश्मा आर्या, लक्ष्मी व प्रयास संस्था के जिला समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel