Motihari: बंजरिया. पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुरहां गांव से चोरी के आरोप में दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुरहां का रविश कुमार व सुभाष कुमार है, जिसके पास से पुलिस ने चोरी किये एक स्मार्टफोन बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई खुलासा किया है, जिसको पुलिस गोपनीय रख निशानदेही पर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि बीते 23 मई को रात में थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के समीप स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना को लेकर पीड़ित मकान स्वामी रजत जायसवाल ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान उक्त दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से उक्त मकान से चोरी किये गये एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ने घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे प्रशिक्षु दरोगा चंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है