Motihari: मोतिहारी. बिहार सरकार महादलित के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग वन व टू के सभी भूमिहीन परिवारों को रहने के लिए पांच डिसमिल जमीन मिलने का प्रावधान है. इसी के तहत सदर अंचल के दो लोगों को वास भूमि का पर्चा शुक्रवार को दिया गया. सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि कटहां पंचायत के राजकिशोर साह को चार डिसमील और खेतन प्रसाद को डेढ़ डिसमील वास भूमि दिया गया है. यह भूमि अभियान बसेरा अंतर्गत सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को सरकार की तरफ से दिया जाता है. ताकि वह अपना घर बना कर जीवन यापन कर सके. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रेमशाला देवी के प्रतिनिधि मनोज यादव, राजस्व कर्मचारी, वार्ड सहित अन्य कर्मी मौजदू रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है