Motihari : चकिया. पिपरा थाना क्षेत्र के महुअवा गांव के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए. घायलों में पति-पत्नी सहित दो मासूम शामिल है. सभी घायलों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज किया.घायल की पहचान मधुबन थाना के जोगौलिया निवासी किशोर राम उसकी पत्नी मूर्ति देवी तथा दो बच्चे विशाल एवं सुहानी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल किशोर राम ने बताया कि वें पत्नी व बच्चों के साथ बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कोटवा प्रखंड के चितवरिया जा रहे थे. उक्त स्थान पर बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे चालक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में धक्का मार दिया. जिसके कारण बाइक असंतुलित होकर पलट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है