Motihari: हरसिद्धि. स्थानीय पुलिस ने शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे मानिकपुर पंचायत के सरेया गांव से भारी मात्रा में 233 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. यह बरामदगी सरेया गांव निवासी सूरज दास के पुत्र अमित कुमार व बृजेश कुमार के घर से हुई है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि बरामद शराब में फ्रूटी ऑफिसर चॉइस 970 पीस 174.96 लीटर, बियर 500 एम एल 56 पीस 28 लीटर तथा रॉयल स्टैग 750 एमएल 41 पीस 30.75 लीटर है. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में शराब के साथ दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है जो सरेया गांव निवासी सूरज दास के पुत्र ब्रजेश कुमार एवं अमित कुमार हैं. दोनों शराब कारोबारी सहोदर भाई हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त कर तथा दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. बुधवार को दोनों कारोबारी को जेल भेजा जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी दल में हरसिद्धि थाना की पुलिस में थानाध्यक्ष सहित एसआई राजीव रंजन कुमार, एसआई अविनाश कुमार, एसआई संतोषी कुमारी, एसआई सीमा कुमारी, एसआई शिखा सिंह, एएलटीएफ टीम 2 के पप्पू पासवान तथा एएलटीएफ अरेराज की टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है