Motihari: केसरिया. उत्तराखंड सरकार के गन्ना विकास मंत्री श्यामवीर सैनी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में केसरिया पहुंचे. भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मंत्री सैनी ने विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप का भ्रमण किया. उन्होंने स्तूप के इतिहास की जानकारी ली. इसके बाद केशरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मौके पर भाजपा नेता व केसरिया विधानसभा प्रभारी आनंद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुना साह, अविनाश कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है