23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 मई सोमवार को वट सावित्री व्रत, 27 मई को पारण व शनैश्चर जयंती

26 मई सोमवार को ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के अवसर पर वट सावित्री व्रत रखा जायेगा.

मोतिहारी. 26 मई सोमवार को ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के अवसर पर वट सावित्री व्रत रखा जायेगा. यह व्रत विशेष रूप से सौभाग्यवती स्त्रियों द्वारा अपने पति की दीर्घायु, अखंड सौभाग्य और समग्र पारिवारिक उन्नति की कामना से किया जाता है. व्रत का पारण 27 मई मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे से किया जायेगा, क्योंकि अमावस्या तिथि का समापन उस दिन प्रातःकाल में हो रहा है. आचार्य सुशील पाण्डे व विकास कुमार के अनुसार, जिस दिन मध्याह्न काल में अमावस्या तिथि विद्यमान हो, उसी दिन वट सावित्री व्रत का आयोजन किया जाता है. इस व्रत में वट (बड़) वृक्ष की – पूजा की जाती है, क्योंकि इसमें देवी सावित्री का वास माना गया है. पूजा के दौरान सावित्री और उनके पति सत्यवान की कथा का स्मरण किया जाता है.

पौराणिक मान्यता और सावित्री सत्यवान की कथा

स्कंद पुराण में वर्णित कथा के अनुसार, सावित्री मद्र देश के राजा अश्वपति की पुत्री थी. उन्होंने शाल्व देश के अंधे राजा द्युमत्सेन के पुत्र सत्यवान को अपना पति चुना. ज्येष्ठ अमावस्या के दिन, वट वृक्ष की छाया में जब सत्यवान अचेत हो गये, तब यमराज उनके प्राण हर कर दक्षिण दिशा की ओर चल दिये. सावित्री ने यमराज का पीछा करते हुए अपनी दृढ़ निष्ठा और पतिव्रता धर्म से उन्हें प्रसन्न कर लिया. फलस्वरूप, यमराज ने सत्यवान के प्राण लौटा दिये. तभी से वट सावित्री व्रत की परंपरा आरंभ हुई, जिसे विवाहित महिलाएं श्रद्धा और आस्था के साथ निभाती हैं.

शनैश्चर जयंती का भी विशेष संयोग

27 मई, मंगलवार को सूर्योदय के समय अमावस्या तिथि में शनैश्वर (शनि देव) का जन्म भी हुआ था. शास्त्रों में उल्लेख है कि शनिदेव का जन्म सूर्य देव और उनकी पत्नी छाया के संयोग से हुआ था. अतः इस दिन शनैश्वर जयंती भी श्रद्धा से मनायी जायेगी. इस अवसर पर शनि मंत्रों का जप, पाठ, हवन और विशेष पूजन करने से शनि ग्रह की शांति होती है तथा इसके दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है. शनि से संबंधित अनुष्ठानों को इस दिन विशेष फलदायक माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel