Train Video, सुजीत पाठक: मिथला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जंक्शन आ रही थी. रक्सौल नहर पर रेलवे ढाला के बन्द होने के कारण एक बाइक सवार बगल से पटरी क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बाइक रेल पटरी के बीच फंस गई. बाइक सवार बाइक निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन असफल रहा. इसी दौरान बार बार हॉर्न बजाते हुए मिथिला एक्सप्रेस आ गई. तब बाइक सवार ने पटरी के बीच बाइक छोड़कर हट गया. ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन तो रोकी लेकिन बाइक को कुछ दूर घसीट दिया. उसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन से उतर कर बाइक हटवाया और आरपीएफ को सूचना देकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए प्रस्थान किया. देखें Video:
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह