Motihari : बंजरिया. अजगरी पंचायत के अजगरी मठवा टोला स्थित एक खेत में रविवार की दोपहर बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लगने से करीब छह कट्ठे में लगी फसल जलकर राख हो गयी. इससे हजारों रुपये मूल्य की तैयार फसल राख हो गयी. गेहूं का खेत स्थानीय किसान पप्पू सिंह का था. सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि फसल के ऊपर से बिजली का हाई वोल्टेज तार गया है. हवा के कारण तार के आपस में टकराने के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में गिरने से आगलगी की घटना हुई है. इधर, घटना की जानकारी के बाद मुखिया पति दीपक कुमार सिंह ने पीड़ित किसान से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं घटना की जानकारी को विद्युत विभाग को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है