Motihari: डुमरियाघाट. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पथ पर दुबौली बांध के समीप स्थित धर्मकांटा के पास गोपालगंज की तरफ जा रही एक बस से महिला गिर कर जख्मी हो गयी. जख्मी महिला पूनम देवी (37) है, जो गोपालगंज जिला के महमदपुर थाना अंतर्गत कटेया गांव की निवासी है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि उक्त महिला डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव स्थित अपनी ननद संता देवी पति अवधेश राय के घर आई थी, जहां से वह खजुरिया चौक से बस पकड़ कर अपने घर कटेयां जा रही थी. इसी दौरान वह दुबौली बांध के समीप बस से सड़क पर गिर गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है