Motihari: हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह पंचायत के धवही गांव वार्ड नंबर 18 से हरसिद्धि पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. मृतका पूजा देवी 32 वर्ष धवही गांव वार्ड नंबर 18 निवासी उमेश सहनी की पत्नी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि रात में उन्हें सूचना मिली कि धवही गांव में एक महिला की हत्या हो गई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने एसआई पारस कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया, जहां घर से उन्होंने एक महिला पूजा देवी का शव बरामद किया. मृतका के गले पर काला निशान पाया गया. एसआई पारस कुमार ने बताया कि मृतिका की छोटी बेटी ने बताया कि उसकी मां और बड़ी मां में झगड़ा हुआ था जिस कारण उसकी मां ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतिका की माता मेहसी थाना क्षेत्र के चक्र लघुरन गांव निवासी चिंता देवी ने हरसिद्धि थाना में आवेदन देकर दहेज के लिए उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. अनुसंधान जारी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मृतका की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव मेहसी गांव निवासी कृष्णा सहनी को सौंप दिया गया. वहीं उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के पति तीन भाई हैं. मृतका का पति विदेश में काम करता है और उसकी तीन छोटी-छोटी पुत्री है. बड़ी पुत्री 5 साल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है