Motihari: रक्सौल. जन सुराज की महिला नेत्री पूर्णिमा भारती आमरण अनशन पर है. कोइरीया टोला नहर चौक पुल पर वैकल्पिक रास्ता या अस्थायी पुल बनाने की मांग को लेकर श्रीमती भारती ने शनिवार को अपना अनशन शुरू किया. अनशन पर बैठने से पहले उन्होंने नहर चौक पर स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको नमन करने के बाद आमरण अनशन पर बैठ गयी. उनके साथ जन सुराज पार्टी के सदस्यों के अलावे स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिला. आमरण अनशन से पहले पूर्णिमा भारती ने प्रशासन को इसको लेकर सूचना दी थी, जिसके बाद शनिवार से नहर चौक पर अस्थायी टेंट लगाकर आमरण अनशन शुरू किया है. उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि नहर चौक पर अस्थायी लोहा पुल बनाया जाए, जिससे की लोगों को आवागमन करने में परेशानी न हो. जिस दिन प्रशासन यहां अस्थायी पुल बनाने का काम शुरू कर देगी, उसी दिन मेरा आमरण अनशन समाप्त हो जाएगा. जन सुराज की नेत्री के द्वारा किए गए आमरण अनशन को स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है. मौके पर नीतू गुप्ता, निशा साह, पुष्पा सिंह, गायत्री देवी, रीता देवी, मीना देवी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है