Motihari : केसरिया. राजद के द्वारा शनिवार को केसरिया विधानसभा क्षेत्र के मठिया व रघुनाथपुर पंचायत के विभिन्न जगहों पर महिला व रोजगार संवाद किया गया. इसमें पार्टी के नीति व सिद्धांत, तेजस्वी यादव का विजन एवं राजद की सरकार बनने पर दी जाने वाली सुविधाओं से अगवत कराया गया. पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अवधेश राय ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार बनाइये ताकि बिहार से बेरोजगारी व पलायन को दूर किया जा सके. बिहार के लोगों को अपने गृह राज्य में ही रोजगार मिल सके. किसान व छात्रों की बेहतरी के लिए कार्य किया जा सके. संवाद के दौरान माई बहन मान योजना के लिए सैकड़ों महिलाओं का फॉर्म भरा गया. मौके पर प्रखण्ड महासचिव असफाक खान, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तौकीर अहमद, प्रखंड मीडिया प्रभारी अमरेंद्र यादव ,चुटन कुमार, रिंकू कुमारी, सुमन यादव, अरविंद यादव, सुदीश यादव, प्रमोद यादव, संजू देवी, काजल कुमारी, अनिता कुमारी, लालबाबू राय, खेखर राय, नीलेश कुमार सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है