Motihari: रक्सौल. शहर के बाइपास रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर व्यापक चर्चा की गयी. कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा संगठन जिला रक्सौल के अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय कर रहे थे जबकि बैठक में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व शिवहर विधानसभा के पूर्व विधायक रत्नाकर ठाकुर शामिल हुए. कार्यशाला की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी. इसके बाद संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी और पार्टी पदाधिकारियों तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया गया है कि कैसे लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देनी है. मुख्य अतिथि शिवहर के पूर्व विधायक रत्नाकर ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चहुंमुखी विकास हो रहा है. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर बीएलओ से बात करके मतदाता सूची में नए वोटरों को जोड़ना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और अन्य भाजपा पदाधिकारियों से नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने की बात कहीं. स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रखंड व पंचायत स्तर पर सक्रिय रहकर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को निर्णायक बढ़त दिलाने का संकल्प लेना होगा. रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, बिजली, सड़क, पुल-पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है. इसके बारे में लोगों को विस्तार से बताने की जरूरत है. मौके पर मुख्यालय सह प्रभारी ई जितेंद्र कुमार, जिला महामंत्री अजय पटेल, विधानसभा प्रभारी प्रदीप सर्राफ, विधानसभा संयोजक मनीष दुबे , भाजपा नेता राकेश कुशवाहा, रवि गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है