Motihari: मधुबन. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार व भाजपा के तत्वावधान में शनिवार को मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक आनन्द राय एवं अकीन्द्र सिंह ने योग की विभिन्न मुद्राओं,आसन, प्राणायाम,ध्यान आदि की जानकारी दी. विधायक राणा रणधीर सिंह ने शिविर में शामिल सभी व्यक्तियों से योग क्रिया का अभ्यास प्रतिदिन अपने-अपने घर पर करने के लिए प्रेरित किया.मौके पर प्रो. अरविन्द कुमार गुप्ता,शत्रुघ्न पंडित,संजय सिंह,त्रिपुरारी गुप्ता, अजय शेखर,अशोक सिंह,नवल प्रसाद यादव,नरेश दूबे,मणिभूषण प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद,चंद्रिका प्रसाद सिंह,डॉ. श्रीकांत सिंह,आदि उपस्थित थे.इसके अतिरिक्त राजकीय डिग्री महाविद्यालय,नरहा डीएवी पब्लिक स्कूल में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है