Motihari: मोतिहारी. 17 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर की तैयारी पूरी कर ली गयी है. योग स्थलाें का चयन कर लिया गया है. पूर्वी चंपारण में 40 स्थानों पर योग महोत्सव होगा. मोतिहारी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद राधामोहन सिंह, रक्सौल में विधायक प्रमोद सिन्हा, घोड़ासहन में ढाका विधायक पवन जायसवाल , मधुबन में विधायक राणा रणधीर सिंह की उपस्थिति योग महोत्सव में होगी . करीब 50 लोगों के इस महोत्सव में भाग लेने की संभावना है. उक्त कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों को भाग लेने की संभावना है. पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष आचार्य धर्मेन्द्र विद्रोही ने बताया कि सभी योग महोत्सव केंद्रों पर पतंजलि के योग साधक और साधिका उपस्थित रहेंगे. मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी के सदस्य वेदप्रकाश, नीता शर्मा, नंदलाल यादव, विनोद कुमार , श्याम किशोर , ब्रजेश गुप्ता और सुरेश जी आदि मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है