Motihari: चकिया. पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना को लेकर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज वार्ड नंबर चार निवासी शेख मुस्लिम पिता मरहूम शेख इदरिस ने थाने में आवेदन दिया था.जिसमे बताया गया है कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे उनकी नाबालिग पुत्री पढ़ने के लिए अपनी स्कूटी से चकिया जा रही थी. इसी बीच रास्ते में नहर स्थित लोहिया पुल के पास शीतलपुर वार्ड नौ निवासी शिवजी पिता हरिशंकर प्रसाद ने उसे घेर कर रोक लिया और छेड़खानी करने लगा. इसी दौरान चकिया की तरफ से आ रहे उसके चचेरे भाई नुरुद्दीन ने यह देख उसका विरोध किया. नुरुद्दीन ने इसकी सूचना हमें मोबाइल से दी. जिसके बाद मै ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शिवजी को पकड़कर अपने घर ले आया.जिसकी सूचना मैंने स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शिवजी को पकड़कर थाने ले गयी.आवेदन में शेख मुस्लिम ने पूर्व में भी युवक द्वारा छेड़खानी करने की बात कही है.पुलिस ने आरोपी शिवजी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है