22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: महावीरी झंडा जुलूस में युवाओं ने दिखाए करतब

नयागांव व नगर क्षेत्र से मंगलवार को महावीरी झंडा जुलूस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया.

Motihari: केसरिया. नयागांव व नगर क्षेत्र से मंगलवार को महावीरी झंडा जुलूस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाला गया. इस दौरान नयागांव, नगर पंचायत के पुरानी बाजार, नया बाजार सहित अन्य अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. आखड़े में मुख्य पार्षद रिंकु पाठक व वार्ड पार्षद गोवर्धन महतों के बीच हुए लाठी बाजी खेल काफी रोमांचक रहा. विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. मौके पर विजय जायसवाल, त्रिभुवन प्रसाद, गौरव जायसवाल, शम्भू महतो, अवध पटेल, मुना साह , रवि जायसवाल, मुकेश कुमार बाड़ी आदि मौजूद रहे.

पताही .

थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. महबीरी झंडा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किया गया था. थाना क्षेत्र के झंडा चौक, पदुमकेर, जिहुली, परसौनी कपूर,बेला बैजू, रतनसायर, बड़ाशंकर सहित अन्य गांवों में महबीरी झंडा का शांतिपूर्वक जुलूस निकाला. वहीं झंडा चौक , पदुमकेर , जिहुली में बना महबीरी झंडा आकर्षण का केंद्र बना रहा . शांतिपूर्वक महबीरी झंडा को बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम, नवपदस्थापित थानाध्यक्ष बबन कुमार, रोगा अजय कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे.

पटपड़िया के पहलवान सूरज ने बगहा के सत्यम को दी पटकनी

संग्रामपुर. प्रखण्ड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के दुबे टोला में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा व कुश्ती का आयोजन हुआ. दुबे टोला हनुमानजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद महावीरी झंडा का जुलूस बाजे गाजे के साथ आखड़ा स्थल पहुंचा, दंगल प्रतियोगिता का पूर्व मुखिया रविशंकर दुवे व समाजसेवी सुरेंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से दो पहलवानो के बीच हाथ मिलाकर दंगल शुरू कराया. वहीं उत्तराखंड से ओलम्पिक में कुश्ती लड़ने वाले शिवम पहलवान व राहुल पहलवान दिल्ली के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई. दोनो की जोड़ी बराबरी पर समाप्त हो गई. बनारस के काशी पहलवान व दिलावर पहलवान जौनपुर की कुश्ती में आंख पर कपड़ा का पट्टी बांध कर काशी पहलवान ने दिलावर पहलवान को जोरदार पटकनी दी . जबरदस्त लड़ाई करते हुए मोतिहारी पटपड़िया के पहलवान सूरज सिंह ने बगहा के सत्यम पहलवान को पटकनी दी. मेला को सफल बनाने में मुकेश दुबे, हिटलर दुबे , सुधाकर दुबे, हिमांशु दुबे,रामेश्वर दुबे,अनिल दुबे आदि लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel