25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुंगेर में 4 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिसकर्मी का भाई निकला हथियार तस्कर

Bihar: मुंगेर. बिहार के मुगेर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार हथियार बनाने का अवैध कारखाना पकड़ा है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Bihar: मुंगेर. बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्शन दिख रहा है. ताजा मामला मुंगेर का है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दियारा इलाके में चलाए जा रहे चार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. सरगना समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि अवैध गन फैक्ट्री को संचालित करनेवाले एक पुलिसकर्मी के दो सगे भाई हैं, जबकि एके-47 मामले में एनआईए का फरार अभियुक्त इस गिरोह का सरगना है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

मुंगेर में अवैध हथियार निर्माताओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दियारा इलाके में छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया. पुलिस ने मौके से एक निर्मित पिस्टल, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कारीगर की निशानदेही पर शंकरपुर गांव में छापेमारी कर इस गिरोह के मुख्य सरगना सनोज यादव को भी गिरफ्तार कर लय है. सनोज यादव एक कुख्यात हथियार तस्कर है, जिसके खिलाफ एके-47 प्रकरण में एनआईए ने कांड दर्ज कर रखा है. गिरफ्तार सरगना के खिलाफ मुंगेर के विभिन्न थानों के अलावे एनआईए में भी केस चल रहा है. पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. इस मामले में फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

काफी दिनों से चल रहा था अवैध कारोबार

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सीताचरण दियारा में मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. छापेमारी के लिए प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने दियारा इलाके में छापेमारी कर तीन लोगों को दबोच लिया, जबकि एक मौके से फरार हो गया. तलाशी के दौरान गेहूं के खेत में चलाए जा रहे चार मिनीगन फैक्टरी का खुलासा किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस की गिरफ्त में आए एक पुलिसकर्मी के दो भाइयों ने बताया कि सनोज और मितन सिंह द्वारा पार्टनरशिप में काफी दिनों से यहाँ अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की जा रही है. पुलिस ने शंकरपुर गांव में छापेमारी कर मुख्य सरगना सनोज को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel