26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट, मुंगेर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बलों की चौकसी

Mock Drill: बिहार में आतंकी हमले की आशंका को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. यह हाई अलर्ट संभावित आतंकी खतरे को लेकर जारी किया गया है. इसमें जिलों की सीमा पर जहां निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, वहीं संवेदनशील धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और अन्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसे लेकर एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने मुंगेर के एसपी व जमालपुर के रेल एसपी को पत्र भेज कर सतर्कता बरतने व सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.

वीरेंद्र कुमार/Mock Drill: मुंगेर. बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस मुख्यालय द्वारा कहा गया है कि सभी संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा को कड़ी की जाये और वहां प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखी जाये. सरकारी संस्थानों तथा सुरक्षा बलों के कैंप व कार्यालयों की भी सुरक्षा बढ़ायी जाये. सभी थानों को यह आदेश दिया है कि वे होटल, लॉज, धर्मशाला जैसे स्थानों पर ठहरने वाले लोगों की नियमित जांच करें. चेकिंग रजिस्टर के साथ ही किरायेदारों से संबंधित चेकिंग रजिस्टर संधारित किया जाये. महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, धार्मिक आयोजनों तथा धार्मिक व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये. जिले के मॉल, रेलवे स्टेशन, बड़े दुकान, होटल, रेस्तरां, बस अड्डा, ऑटो स्टैंड, अस्पताल, स्कूल, हवाई अड्डा, धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस निगरानी व गश्ती बढ़ायी जाये.

सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश

पत्र में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर विशेष ध्यान देने के साथ ही फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने व प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खंडन करने का आदेश दिया है. बिहार पुलिस का कहना है कि कश्मीर में हुए हमले के बाद देश में सांप्रदायिक और सामाजिक तनाव बढ़ने की आशंका है. राजनीतिक और धार्मिक हस्तियां, सुरक्षा बलों के अधिकारी और भीड़-भाड़ वाले स्थान आतंकी संगठनों के निशाने पर हो सकते हैं. इसलिए, सभी जिलों को आठ बिंदुओं पर आधारित सुरक्षा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं.

चौकीदार व दफादारों से कराएं रेलवे लाइन की निगरानी

रेलवे की आधारभूत संरचनाओं जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे लाइनों की सुरक्षा बढ़ायी जाये. महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच की जाये. व्यक्तियों तथा सामान की फ्रिस्किंग की जाये. रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारों के अतिरिक्त अन्य रास्तों से प्रवेश को रोका जाये. रेल रूट पर गश्ती रखी जाये. चौकीदार तथा दफादारों के माध्यम से रेलवे लाइन की सुरक्षा की निगरानी की जाये.

मुंगेर के औद्योगिक व धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी की जरूरत

आतंकियों के निशाने पर मुंगेर के औद्योगिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल हो सकते हैं, जहां विशेष सुरक्षा व निगरानी की जरूरत है. मुंगेर में जहां एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना है, वहीं बहुराष्ट्रीय कंपनी आइटीसी है. विश्वप्रसिद्ध योगाश्रम व खानकाह रहमानी यहां संचालित है, जहां देश-विदेश से लोग आते-जाते रहते हैं. ऐतिहासिक किला, प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान, सीताकुंड में लोगों का आना-जाना लगा रहता है. मुंगेर रेलवे स्टेशन, जमालपुर रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशन हैं. श्रीकृष्ण सेतु की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि इस डबल डेकर पुल के नीचे ट्रेन व ऊपर वाहनों का परिचालन होता है.

Also Read: Muzaffarpur: तीन महीने में एक लाख 28 हजार कंडोम की हुई खपत, डेढ लाख महिलाओं ने अपनाया आधुनिक तरीका

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel