28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात नक्सली फागू गिरफ्तार, तीन जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

बिहार के मुंगेर में एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली फागू नैया को गिरफ्तार कर लिया है. तीन जिलों की पुलिस को इसकी खोज थी. कई गंभीर मामलों में यह लिप्त रहा है.

बिहार के मुंगेर में जमालपुर की एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली फागू नैया को गिरफ्तार किया है. वह जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कारमेघ गांव का रहने वाला है. उस पर हत्या, पुलिस से मुठभेड़ सहित आधे दर्जन से अधिक मामले मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिले के थानों में दर्ज हैं. उसकी तलाश इन तीनों जिलों की पुलिस कर रही थी. एसटीएफ ने गिरफ्तार नक्सली को लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया.लखीसराय व जमुई में भी कई नक्सली वारदात को उसने अंजाम दिया था. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

फरार नक्सली फागू नैया गिरफ्तार

बताया जाता है कि एसटीएफ जमालपुर को सूचना मिली कि मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड थाना कांड संख्या 74/21 का वांछित फरार नक्सली फागू नैया लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ है. इसके बाद एसटीएफ ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसे लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इसके बाद लड़ैयाटांड पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. बता दें कि कि मुंगेर, जमुई एवं लखीसराय जिला के कई नक्सल कांडों में इसकी संलिप्तता रही है. गिरफ्तार नक्सली फागू ने भी इन तीनों जिलों में घटित कई नक्सली वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ALSO READ: पटना की महिला प्रोफेसर को किसने किया डिजिटल अरेस्ट? तीन करोड़ की ठगी मामले में चली छापेमारी

नक्सल व पुलिस मुठभेड़ में शामिल था फागू नैया

लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के सखोल पहाड़ी जंगल में 20 सितंबर 2021 को बिहार एसटीएफ के अभियान दल नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान नक्सली और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी. जंगल एवं पहाड़ का फायदा उठाकर नक्सली भागने में सफल रहा था. इसको लेकर लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या 74/21 है. इसमें फागू नैया फरार चल रहा था.

लखीसराय में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में भी था शामिल

31 अगस्त 2021 को लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमरासनी पहाड़ पर नक्सलियों की सुरक्षा बल, एसएसबी टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें अंधेरा, घना जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नक्सली भाग निकले थे. उस दौरान सर्च के क्रम में .303 रायफल, मैगजीन बरामद किया गया था. इसको लेकर पीरीबाजार थाना कांड संख्या133/21 दर्ज है. इसमें फागू नामजद है.

अपहरण मामले में हुआ था मुठभेड़, फागू था नामजद

23 अक्टूबर 2021 को लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चैकड़ा गांव निवासी डीलर भागवत प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार को नक्सलियों ने फिराैती के लिए अपहरण किया था. इस दौरान भरतपुर लठिया मुख्य मार्ग में चौरा पहाड़ के नजदीक एसटीएफ एवं नक्सली मुठभेड़ में नक्सली प्रमोद कोड़ा मारा गया. इसको लेकर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 163/21 दर्ज किया गया था. इसमें फागू नामजद था.

जमुई में सोना कारोबारी के घर में लूट मामले में था लिप्त

गिरफ्तार नक्सली फागू ने स्वीकार किया कि वह जमुई जिले के मलयपुर में स्वर्ण व्यवसायी घर सोने की लूट मामले में शामिल था. जबकि लखीसराय जिले के शृंगीऋषि में पंडित की हत्या कांड में भी वह शामिल था. इसको लेकर पीरी बाजार थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel