27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर समेत सोनपुर मंडल में ””लाल गाड़ी”” का कहर, टिकट चेकिंग में वसूले 1.13 लाख रुपये

1.13 lakh rupees recovered in ticket checking

:: मुजफ्फरपुर समेत कई रेलखंडों में चला विशेष टिकट जांच अभियान, हड़कंप

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

टिकट रहित यात्रा पर लगाम कसने और यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सोनपुर मंडल ने लाल गाड़ी नामक एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया. इस सघन अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न रेलखंडों में 15 विशेष टिकट जांच कर्मियों की टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस कार्रवाई में मुजफ्फरपुर समेत सोनपुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे 215 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे मौके पर ही 1.13 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. सोनपुर मंडल ने इस अभियान को दैनिक निगरानी ढांचे के तहत जारी रखने का निर्णय लिया है, ताकि आदतन बिना टिकट यात्रा करने वालों को हतोत्साहित किया जा सके और वैध यात्रा प्रथाओं को बढ़ावा मिले. लाल गाड़ी का यह नियमित अभियान रेलवे राजस्व की सुरक्षा और वास्तविक यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत टिकट काउंटरों से या आधिकारिक यूटीएस मोबाइल ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध) के माध्यम से ही टिकट खरीदें. उन्होंने कहा कि बिना टिकट यात्रा न केवल रेलवे को राजस्व की हानि पहुंचाती है, बल्कि यह वास्तविक यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को भी प्रभावित करती है. सोनपुर रेल मंडल ने स्पष्ट किया है कि “लाल गाड़ी ” अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा और टिकट रहित यात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से इस पहल में सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel