मुशहरी़ थाना क्षेत्र के चकअहलेदाद गांव में रेलवे गुमटी के निकट बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल की नोक पर बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख 30 हजार रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार की दोपहर हुई. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने मौके पर जाकर जांच की. देर शाम तक पुलिस इलाके में अपराधियों की खोजबीन करती रही, मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें हेलमेट पहने युवक और बैग लेकर मनियारी की तरफ जाते दिख रहे हैं. मामले में देर शाम थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मनियारी शाखा के बंधन बैंक कर्मी सनोज कुमार द्वारा एक लाख 30 हजार रुपये छिनतई की बात कही जा रही है. बताया कि एक बाइक पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया और मनियारी थाना क्षेत्र की तरफ भाग गये. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है