मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव में सोमवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक झोपड़ी से 10 लीटर से अधिक देसी और विदेशी शराब बरामद की. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं दारोगा अनुराधा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी थी. पुलिस को देखते ही झोपड़ी में मौजूद शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. भागते समय उसकी पहचान विजय छपरा निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने झोपड़ी से विभिन्न ब्रांड की बोतलें जब्त की हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, बैरिया बस स्टैंड के पास शाराव खरीद बिक्री करते हुए दो तस्कर को पकड़ा है. पकड़े गये तस्कर की पहचान मीनापुर भतौलिया के विनय कुमार और मिठनसराय के रंजीत कुमार के रूप में हुई है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि दो शराब तस्कर को पकड़ा गया है. वही फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है