सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी गांव में मिला ट्रक ट्रक में शराब छिपाने का बना हुआ है तहखाना पुलिस संलिप्त तस्करों का पता लगाने में जुटी ट्रक खड़े निजी जमीन के मालिक पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी गांव में सड़क किनारे से लावारिस हालत में एक निजी जमीन पर खड़े 10 पहिया ट्रक को पुलिस ने बरामद किया है. इसके बाद छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर पुलिस थाना ले आयी है. कार्रवाई की जा रही है़ उक्त ट्रक से शराब की खेप लाने एवं शराब तस्करों में वितरण करने के बाद फंसने के डर से चालक, खलासी व तस्कर के फरार होने की आशंका है. क्यों कि ट्रक में शराब छिपाने का तहखाना बना हुआ है. पुलिस मामले में संलिप्त तस्करों का पता लगा रही है. ट्रक जब्त किये जाने से स्थानीय शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस उक्त ट्रक से भेजी गयी शराब को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले में ट्रक को जब्त कर लिया गया है़ जमीन मालिक की पहचान कर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़ ———————— मोतीपुर :: 51 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार मोतीपुऱ राजेपुर पुलिस ने ओपी क्षेत्र के दोस्तपुर गांव में 51 लीटर देसी शराब के साथ परसौनी रईसी निवासी मंजूर अली को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को कार्रवाई के समय वह बाइक से शराब लेकर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर लिया. ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि मंजूर अली काफी दिनों से शराब तस्कर कर रहा था. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एफआइआर दर्ज कर उसे रविवार को जेल भेजा जायेगा. ———————— साहेबगंज :: बोलेरो से 243 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर धराये साहेबगंज. पुलिस ने बाइपास पुल के पास शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो से 243.64 लीटर विदेशी शराब पकड़ लिया़ साथ ही तस्कर हाजीपुर निवासी नीरज कुमार एवं विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि पुलिस वाहन देखकर दोनों तस्कर बोलेरो छोड़कर भागने लगे, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया. दोनों तस्करों को रविवार को जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है