—- बुधवार तक सूची उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विश्वविद्यालय की ओर से कोटा के तहत हुए नामांकन की सूची उपलब्ध कराए, जाने संबंधी आदेश की अवहेलना करते हुए 11 अंगीभूत काॅलेजों और 4 पीजी विभागों ने अब तक नामांकित की सूची उपलब्ध नहीं करायी है. 25 अप्रैल की तिथि बीत जाने के बाद भी संस्थानों की ओर से रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराए जाने के बाद अब विश्वविद्यालय की ओर से इसका रिमाइंडर जारी किया गया है. डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने इसको लेकर सभी अंगीभूत काॅलेजों के प्राचार्यों और पीजी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी अब तक संबंधित रिकार्ड अप्राप्त है. ऐसे में कोटा में नामांकन पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची दस्तावेज के साथ ईमेल पर उपलब्ध कराया जाए. यह सूची बुधवार तक उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सों में कोटा के तहत हुए दाखिलों की रिपोर्ट देने में पीजी विभाग से लेकर काॅलेज आनाकानी कर रहे हैं. इससे पीजी में कोटा मद में हुए नामांकन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और गड़बड़ी की आशंका है. बताया जा रहा है कि कई पीजी विभागों ने आधी-अधूरी सूची उपलब्ध कराई है. अभ्यर्थियों के नाम हैं तो दस्तावेज गायब हैं.
इन काॅलेजों ने नहीं भेजी सूची
– एमडीडीएम काॅलेज– एलएस काॅलेज
– आरडीएस काॅलेज– आरबीबीएम काॅलेज
– रामेश्वर काॅलेज– एसएनएस काॅलेज मोतिहारी
– एलएनटी काॅलेज मोतिहारी– एमजेके काॅलेज बेतिया
– आरएलएसवाई काॅलेज बेतिया– एसआरकेजी काॅलेज सीतामढ़ी
– वीएम काॅलेज हाजीपुर—–
– विश्वविद्यालय जूलाजी विभाग– विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग
– विश्वविद्यालय इतिहास विभाग– विश्वविद्यालय उर्दू विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है