27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपार नंबर नहीं होने से 11 हजार छात्रों ने नहीं भरा परीक्षा फॉर्म

अपार नंबर नहीं होने से 11 हजार छात्रों ने नहीं भरा परीक्षा फॉर्म

-स्नातक थर्ड सेमेस्टर के लिए अब 99 हजार छात्रों ने भरा फॉर्म

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें के करीब 99 हजार छात्र-छात्राओं ने अभी तक स्नातक थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फाॅर्म भरा है. करीब 1.10 लाख छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट और सेकेंड सेमेस्टर में 28 क्रेडिट हासिल की है, लेकिन अपार नंबर अनिवार्य करने से करीब 11 हजार विद्यार्थी परीक्षा फाॅर्म नहीं भर पा रहे हैं.पहले सभी काॅलेजाें काे अपार आइडी बनवाने का निर्देश दिया गया था. वहीं, अब तक जिन छात्र-छात्राओं की अपार आइडी नहीं बनी है, उनके लिए विवि स्तर पर व्यवस्था की गयी है. सभी काॅलेजाें से ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची के साथ आधार नंबर सहित अन्य जानकारी मांगी गयी है. स्नातक सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर में हाेनी थी, लेकिन अभी तक परीक्षा फाॅर्म भराया जा रहा है. दरअसल, नवंबर तक सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया था.

फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर में 28 क्रेडिट स्काेर हाेने पर छात्राें काे थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल करना है. सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हाेने के बाद करीब महीने भर का समय लगा. इस बीच सभी छात्र-छात्राओं के लिए अपार आइडी अनिवार्य करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फाॅर्म में भी नया काॅलम जाेड़ दिया गया.जिन छात्राें का अभी अपार नंबर जेनरेट नहीं हुआ है, उनके परीक्षा फाॅर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि काॅलेजाें से छात्राें की सूची मिलने के बाद अपार आइडी जेनरेट कराया जायेगा.

अप्रैल-मई में हाेनी है सेकेंड व फाेर्थ सेमेस्टर की परीक्षा

चार वर्षीय स्नातक काेर्स के रेगुलेशन में सभी सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिये समय निर्धारित है. पहले, तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में हाेनी है. इसी तरह दूसरे, चाैथे, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अप्रैल-मई का समय तय किया गया है. ऐसे में इस साल अप्रैल में सत्र 2023-27 के चाैथे और 2024-28 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा हाेनी है. लेकिन, अभी सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा काे लेकर ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है. किसी तरह अप्रैल में परीक्षा हाे जायेगी ताे मई-जून तक चाैथे सेमेस्टर की परीक्षा हाे सकती है. इस बीच सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा भी करानी है. अभी इसकी परीक्षा काे लेकर विवि स्तर पर काेई तैयारी नहीं हाे सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel