बड़ी खेप मंगाये जाने की सूचना पर गोरिहारी गांव में छापेमारी प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाने की पुलिस ने शराब की खेप लाये जाने की सूचना पर पुपरी पंचायत के गोरिहारी गांव में रविवार की दोपहर छापेमारी की. इस दौरान 110 कार्टन शराब बरामद की और चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया़ बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जनक राम अपने चार भाइयों सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर शराब की बड़ी खेप मंगवायी है. शराब की रात में डिलीवरी भी होनी है. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ जनक राम के घर धावा बोल दिया और घर की घेराबंदी कर कार्रवाई की. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही मुख्य धंधेबाज जनक राम फरार हो गया. बावजूद पुलिस ने जनक राम के चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस घर के अंदर और बाहर में भूसौल के खोंप में छुपाकर रखी गयी करीब 110 कार्टन शराब जब्त कर ली. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज और जब्त शराब को थाने गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार और इस धंधे में शामिल फरार धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है