::: मुजफ्फरपुर में गहराता जल संकट पर सात को होगी निगम में महत्वपूर्ण मीटिंग
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भीषण गर्मी के दस्तक देते ही शहर में जल संकट गहराने लगा है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर नगर निगम पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के मूड में आ गया है. निगम ने शहर में डिब्बा बंद पानी की सप्लाई करने एवं वाहनों की धुलाई के लिए खुले सर्विसिंग सेंटर के संचालकों को सात मई को तलब किया है. दोपहर दो बजे से नगर निगम सभागार में एक आवश्यक मीटिंग होगी. उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने इसको लेकर पत्र जारी किया है. सभी संबंधित व्यवसायियों को निर्धारित तिथि और समय पर स्वयं उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि निगम इस बैठक में गर्मी के दौरान पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने और संभावित अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है. जल संकट की इस घड़ी में नगर निगम का यह कदम शहरवासियों के लिए राहत की उम्मीद जगाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है