संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र से छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय किशोरी बीते दो दिनों से लापता हो गयी है. किशोरी के परिजनों ने इस मामले में सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. लापता किशोरी के पिता का आरोप है कि मोहल्ले के एक मीट बेचने वाले युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है. परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी को वापस लाया जाये और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. परिजनों के अनुसार, किशोरी दो दिन पहले घर से बाजार जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह लौटकर नहीं आयी. पहले उन्होंने खुद से खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो अंततः पुलिस को सूचना दी गयी. सदर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और लापता किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है. अधिकारियों ने आरोपित की पहचान और संभावित ठिकाने की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है